Pakistan vs Bangladesh : Naseem Shah becomes youngest to take Hattrick in Test|वनइंडिया हिंदी

2020-02-09 1

Naseem Shah became the youngest bowler ever to take a Test hat-trick and the first from his country since Mohammed Sami in 2002. Naseem began by trapping Shanto in front, who was adjudged lbw upon review. Off his second delivery, he sent back Taijul with a late inswinging delivery. The hat-trick ball had Mahmudullah looked to nicking behind. At 16 years and 279 days, Naseem became the ninth youngest Test debutant.

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कमाल कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस युवा तेज गेंदबाज ने हैट्रिक ले ली है. ये कारनामा करने वाले नसीम शाह पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. नसीम शाह ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी इनिंग्स में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने ये कारनामा किया. नसीम ने नजमुल हसन शांतो, ताइजुल इस्लाम और महमुदुल्लाह को आउट किया. आपको बता दें, बांग्लादेश की दूसरी पारी का 41वां ओवर था. ओवर की चौथी गेंद पर नसीम ने एलबीडल्यू के लिए अपील की. अंपायर ने नकार दिया.

#NaseemShah #Pakistan #PAKvsBAN